मंगलवार, 28 जुलाई 2009

जलवायु परिवर्तन विषय पर कार्यशाला संपन्न (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

जलवायु परिवर्तन विषय पर कार्यशाला संपन्न

मुरेना 28 जुलाई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) पोरसा. राष्ट्रीय पर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत विगत दिवस समाज सेवा समिति साठों पोरसा द्वारा आयोजित एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह आयोजन शा.उ.मा.वि. रजौधा के कार्यक्रम हाल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री गेदालाला यादव व्याख्याता ने की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री वासुदेव प्रसाद मिश्रा रहे। विशेष अतिथि के रूप में श्रीकान्त गुप्ता व्याख्याता तथा दिलीप कुमार जैन रहे। विषय विशेषस श्रीगर सिंह शिक्षक तथा राम अवतार सिंह ओझा उपस्थित रहे। कार्यशला में विद्यार्थी किसान तथा समाज सेवियों ने भाग लिया। विशेषशों ने वृक्षारोपण पर जोर दिया। तथा अधिक से अधिक पेड़ो की कटाई पर रोक लगाने के लिए  उपाय करने पर सलाह दी।

इस अवसर पर किसान तथा विद्यार्थियों ने जानकारी चाहीं तो उन्हें जानकारी उपलब्ध कराई गई। किसानों को निशुल्क संस्था की तरफ से पौध वितरण करने की घोषणा संस्था सचिव श्री उमेश अग्रवाल द्वारा की गई। इस अवसर पर राकेश सिंह संदीप शर्मा, बसंत सिंह प्रदीप सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं :