मानवधिकारजन निगरानी समिति कलेकट्रेट पर धरना देगी
मुरेना 28 जुलाई 09 (दैनिक मध्यराज्य)..मानवाधिकार जननिगारानी समिति के प्रदेश सचिव रोशन शिवहरे ने प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में बताया हैं। कि वार्ड क्रं.7-8 में नालों में गंदा पानी सप्लाई को नहीं रोका गया तो मानवाधिकार जननिगरानी समिति कलेक्ट्रेड पर धरना एवं ज्ञापन देगी। श्री शिवहरे ने कहा है कि जबसे नाला न.2 सीवर लाईन बना है तब से खुदाई के दौरान पानी की पाइप लाइन टूट गई थी। उसमें नाले का गंदा पानी नलों की पाइप लाइन टूट गई थी। उसमें नाली का गंदा पानी नलों में आता हैं। जिसमें अत्याधिक बदबू, व छोटे-छोटे कीड़े मकोंडे भी आते है। जिससे से मुहल्लेवासी बीमारियों का शिकार हो रहे है। इस कि शिकायत नगरपालिका अधिकारी से कई बार कर चुके है। केवल आश्वासन के अलावा कुछ नही मिलता समस्या जस की तस है। श्री शिवहरे ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुये कहा है कि अगर जनसुनवाई नहीं की गई तो मानवाधिकार जनगिरानी समिति के तत्वाधान में वार्ड क्रमांक 7-8 के वाशिन्दें जिला केलेक्ट्रेट पर धरना एवं प्रदर्शन करेगें। मांग करने वालों में प्रदेश अध्यक्ष डा. कोकसिंह तोमर, प्रदेस सचिव रोशन शिवहरे, मुरारीलाल गोयल,कन्हैयालाल जैन सुभाष गुप्ता, अशोक शिवहरे, निरंजराजौरिया, रमेश गुप्ता, सियाराम शिवहरे, जगदीश बांदिल, आरकेशर्मा शरदजैन, राभरोसी मंगल दिलशाद खां, चमन जाटव, शाहिदखां, कैलाश जाटव, पप्पूशिवहरे, हेमन्त शिवहरे, प्रमोद गोयल, रमेश जोशी बाबूलाल मालोनिया, पदमचन्द्र जैन, श्याम शिवहरे, अनिल शिवहरे आदि सैकड़ो कार्यकर्ता भाग लेगे।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें