मंगलवार, 28 जुलाई 2009

जनुसनवाई केन्द्र ग्राम पंचायत अर्रोन (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

जनुसनवाई केन्द्र ग्राम पंचायत अर्रोन

मुरेना 28 जुलाई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) पोरसा मुरैना.. म.प्र.शासन आदेश अनुसार जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत अर्रोन द्वारा समय 11.00 बजे शास.मध्य विद्यालय पीपरी पूठ में किया गया जिसमें ग्रामीणों के साथ-साथ पंचायत के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उदघाटन सरपंच प्रहलाद सिंह तोमर के द्वारा किया गया। सचिव दामोदर शर्मा द्ारा जन सुनवाई के वारे में अवगत कराया तथा जन समस्याओं का निराकरण किया गया। तथा महिला बाल विकास कर्मचारी भी मौजूद थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं :