रविवार, 26 जुलाई 2009

सवलगढ की खेरोन पंचायत के सचिव द्वारा चालीस हजार का गवन ::सरपंच के जाली हस्ताक्षर कर निकाली बैंक से राशि::

सवलगढ की खेरोन पंचायत के सचिव द्वारा चालीस हजार का गवन ::सरपंच के जाली हस्ताक्षर कर निकाली बैंक से राशि::

मुरैना 25 जुलाई 09 ( दैनिक मध्‍यराज्‍य) पंचायतीराज ब्यबस्था में ग्राम पंचायत के सचिवों द्वारा किस कदर भ्ष्टाचार किया जा रहा है जिस का एक उदाहरण जिले की सवलगढ जनपद पंचायत के अंर्तगत आने वाली ग्राम पंचायत खेरोन का है जहा पर सचिव ने सरपंच के जाली हस्ताक्षर कर करीव चालीस हजार की राशि का बैंक से आहरण कर लिया और महिला सरपंच को पता ही नहीं चला कि उसके हज्ञताक्षर किये बगैर खाते से चालीस हजार रूपये निकाल लिये है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत खेरोन की सरपंच बाबूली बाई पत्नी रामचरन जाटव के फजी हस्ताक्षर कर सचिव जगदीश केबट ने स्टेट बैंक की सवलगढ शाखा से 40 हजार की राशि का आहरण 9 अप्रेल 09 को कर लिया। पंचायत के खाते का जब हिसाव किताव किया तो चालीस हजार रूपया कम होने पर बारी की से जांच पडताल की गई तो पता चला कि सचिव जगदीश केवट ने दलित महिला सरपंच के जाली हस्ताक्षर कर उक्त राशि का आहरण कर लिया उक्त आशय की शिकायत ग्राम अलीपुरा निनिवासी बाबूली बाई सरपंच ने थाने में की गई पुलिस ने जांच बाद ग्राम लटेश्वरा निवासी सचिव जगदीश केवट के बिरूद्ध धारा 420 का मामला कायम कर लिया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :