शुक्रवार, 31 जुलाई 2009

पर्यटन उद्योग हेतु प्रशिक्षण जनशक्ति

पर्यटन उद्योग हेतु प्रशिक्षण जनशक्ति

 

राज्य सभा

       पर्यटन मंत्री कुमारी सैलजा ने आज राज्य सभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि यह सच है कि आतिथ्य उद्योग में प्रशिक्षित जनशक्ति की कमी है। स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना (एसजेएसआरवाई) के तहत शहरी गरीब के बीच रोजगार संवर्धन हेतु कौशल प्रशिक्षण (स्टेप-अप) के घटक के अंतर्गत कौशल नप्रशिक्षण के लिए राज्यों संघ राज्य क्षेत्रों को सहायता प्रदान की जाती है। स्टेप-अप का आशय विभिन्न सेवाओं, व्यवसाय तथा निर्माण गतिविधियों के साथ-साथ स्थानीय कौशल एवं स्थानीय शिल्पकला में शहरी गरीब को प्रशिक्षण प्रदान करना है। युवाओं के बीच रोजगार योग्य कौशल तैयार करने के लिए पर्यटन मंत्रालय ने एक विशेष कार्यक्रम शुरू किया है। यह कार्यक्रम उन व्यक्तियों के लिए है, जो कि कम से कम आठवीं कक्षा उत्तीर्ण हैं और वे 18 से 25 वर्ष की आयु वर्ग में हैं। इस कार्यक्रम में 2 कोर्स प्रदान किए जा रहे हैं -- एक खान-पान सेवा में 6 सप्ताह की अवधि का है और दूसरा खाद्य उत्पादन से 8 सप्ताह की अवधि का है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :