घर में घुस कर मां बेटा को पीटा
मुरैना 25 जुलाई 09 ( दैनिक मध्यराज्य) स्थानीय तुलसी कालोनी में गत दिवस घर में घुस कर मां बेटा पर हमला कर घायल कर दिया शहर कोतवाली पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मामला कायम कर लिया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तुलसी कालोनी में रहने वाली लाजवंती पत्नी अशोक चौवे उम्र 22 बर्ष ने शहर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि उसके बेटे से हुए मामूली बिबाद पर आरोपी लोकेन्द्र बिजेद्र गुर्जर अजनौधा ऐदल राजकुमार गुर्जर पिपरई ने एक राय होकर घर में घुस कर मां बेटा पर हमला कर घायल कर दिया पुलिस ने हमलावरों के बिरूद्ध धारा 452,323,294,506वर 452 का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें