पूर्व सैनिक महासम्मेलन 4 जुलाई ,नरेंन्द्र सिंह तोमर भाग लेंगे
मुरैना 27 जून 09 (दैनिक मध्यराज्य)..जिला के सभी भूतपूर्व सैनिकों ,सैनिक विधवाओं को सूचित किया जाता है दिनांक 4जुलाई 09 को ग्राम-तरसमा पोरसा ,जिला-मुरैना में अमर शहीद नायब सूवेदार रामदत्त सिंह की प्रतिमा का अनावरण मुख्य अथिति श्री नरेन्द्र सिंह तौमर, सांसद के कर कमलों द्वारा किया जायेगा । एवं पूर्व सैनिकों की समस्याओं पर भी चर्चा की जायेगी। सभी पूर्व सैनिको,सैनिक विधवाऐ एवं उनके आश्रितों से अनुरोध किया जाता है कि दिनांक 4 जुलाई 09 को सुबह 10 बजे उपरोक्त स्थान पर अधिक से अधिक संख्या में पधार कर सम्मेलन का लाभ उठावें । उक्त आशय की जानकारी जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले.कर्नल डी पी एस भदौरिया ने एक जानकारी में दी।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें