अंबाह के नीबरी पुरा में पुलिस पार्टी पर हमला -बलबा मारपीट का मामला कायम
मुरैना 30 जून 09 (दैनिक मध्यराज्य)..चाचा-भतीजे के बीच हुए झगडे की बिबेचना करने गई थी पुलिस पार्टी पर हमला कर उन्हें शासकीय कार्य करने से रोका घटना अंबाह थाना क्षेत्र के ग्राम नीबरीपुरा की है। पुलिस ने हमलावरों के बिरूद्ध मामला कायम कर लिया है।
पुलिस सूत्रों मिली जानकारी के अनुसार बीते रोज ग्राम नीबरी पुरा में पुलिस दीवान बिठ्ठल के नेत्त्व में एक पुलिस टीम ग्राम नीवरीपुरा में गई थी पिछले दिनों गांव के जाटव परिवार में आपसी बिबाद को लेकर चाचा भतीजे के बीच झगडा हो गया था जिसकी बिबेचना करने पुलिस गई थी मगर आरोपियों ने पुलिस वल पर हमला कर उन्हें गांव से खदेड दिया हमले में कुछ पुलिस वाले चोटिल भी हो गये पुलिस ने ग्राम नीवरी निवासी जाटव परिवार के लोगों के बिरूद्ध बलबा मारपीट तथा शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला कायम कर लिया है।
अंबाह थाना पुलिस ने जिनके बिरूद्ध अपराध कायम किया है उनमें रामवरण हेतसिंह रामदास रामलाल देशराज रघुराज गजराज नरोत्तम देवेन्द्र रामसिंह गणेशा बिशम्भर हेतसिंह की पत्ी आदि शामिल है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें