बुधवार, 1 जुलाई 2009

अनीता की संदिग्ध मौत दहेज हत्या में तब्दील

अनीता की संदिग्ध मौत दहेज हत्या में तब्दील

मुरैना 30 जून 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) रामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ऐचबाडा में अनीता पामक युवती की संदिग्ध मौत जांच बाद पुलिस ने दहेज हत्या में तब्दील कर दिया है। पुलिस के अनुसार अनीता पत्नी रामवरण धोवी को उसके ससुराल वालों ने दहेज की मांग को लेकर इतना सताया कि उसने आग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली पुलिस ने मर्ग जांच में उसकी मौत के लिये जिम्मेदार मानते हुए आरोपी रामवरण धोवी भरोसी ओंमवती धोबी के बिरूद्ध धारा 304 ए का मामला कायम कर लिया है। 23 जून को हुई अनीता की संग्दिध मौत की बिबेचना एस डी ओ पी सवलगड द्वारा की गई।

 

कोई टिप्पणी नहीं :