महिला का शव कँए में मिला
मुरैना 29 जून 09 (दैनिक मध्यराज्य) सराय छौला थाना क्षेत्र के तहत देवपुरी बाबा के नजदीक जंगल में एक सूखे कुँए से महिला का शव बरामद हुआ है। नगर पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा ने बताया है कि सोमवार को सुबह जंगल में भैस- बकरीयों को चराने वाले चरवाहों जब कुँए के पास से निकल रहे थे तो उन्हें वहा बदबू आई तो वे अंधे कुऐ के पास गये उन्होंने झ्राक कर देखा तो उस में शव पड़ा हुआ दिखाई दिया। तभी इस की सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस तत्क ाल मौके पर पहुचकर महिला के शव को कुँए से बाहर निकलवाया। पुलिस ने बताया कि यह शब करीबन 15-20 दिन पुराना हो सकता है। इसकी पहचान करना मुश्किल है। महिला की उम्र 25-30 वर्ष के करीब रही होगी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि महिला की हत्या की गयी है या कोई अन्य वजह है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें