आपसी विवाद को लेकर हुये झगडे में आधा दर्जन घायल
मुरैना 28 जून 09 (दैनिक मध्यराज्य) आपसी विवाद को लेकर गत दिवस दो जगहो पार हुऐ झगडे में आधा लोग दर्जन घायल हो गये ।घायलों में सास वहू,पति पत्नी ओैर चाचा भतीजे शामिल है । घायलो को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है ।
पुलिस सूत्रों से घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी क अनुसार दिमनी थाना अन्तर्गत पतारा गांव में गुर्जर समाज के दो गुटो के बीच हुऐ झगडे में दोनों तरफ से लाठी फरसा चले जिस में पंचम गुर्जर और उसका भतीजा शिवदत्त घायल हो गया वही दूसरे पक्ष क ी भरत गुर्जर और उसकी पत्नी उर्मिला को झगडे में गंभीर चोट लगी ।
पुलिस ने पंचम की रपट पर से जोगेन्द्र परमाल जगदीश गुर्जर भरत गुर्जर तथा भरत गुर्जर की रपट पर से पंचम शिवदत्त मोहर सिंह गुर्जर क खिलाफ 323,324,294,506 वी का क्रास मामला दर्ज कर लिया है।
एक अन्य जानकारी के मुताबिक कैलारस में गत दिवस आरोपी पप्पू हरी मुकेश विष्णू भोई ने कन्हैया लाल वाथम के घर पर हमला कर उस की पत्नी व मां को चोटिल कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 294,323,324,506 वी का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें