सोमवार, 29 जून 2009

सर्प दंश से युवती की मौत (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

सर्प दंश से युवती की मौत  

मुरैना 28 जून 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) कैलारस थाना अन्तर्गत कुटरावली में सर्प के काटले ने  से एक युवती की मौत हो गई । पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है ।

       पुलिस के अनुसार ग्राम कुटरावली निवासी प्रेमा पत्नी माधौ कुशवाह उम्र47 वर्ष को गांव में किसी काले सर्प ने काट लिया  । परिजनों ने इलाज  हेतु उसे कैलारस अस्पताल म्रें दाखिल कराया जहा पर उस की मौत हो गई ।मृतका के पति की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :