रविवार, 28 जून 2009

औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र मुरैना में लाखों के बारे न्यारे (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र मुरैना में लाखों के बारे न्यारे

मुरैना 27 जून 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) । अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष हरी सिंह सिकरवार ने आरोप लगाया है कि औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र मुरैना मेें सामान्य वर्ग के छात्रों को प्रवेश की कोई पात्रता नहीं है आई 0टी0आई अधीक्षक द्वारा अम्बेडकर के नाम पर करोडों के बारे न्यारे कर शासन आदेशों को ताक पर रखकर प्रवेश पात्रता केवल ओ0बी0सी0व हरिजन के लिये दी जा रही है।

उन्होने आरोप लगया है कि औद्योगिक प्रशिक्षण  केन्द्र मुरैना में जब से अधीक्षक के रूप में जे0एस0नरवरिया आये है उान्होने बिना शासन आदेश के सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राओं को ाप्रवेश की पात्रता न देकर केवल हरिजन व पिछडे वर्ग  के छात्र छात्राओं को ही प्रवेश की पात्रता दी गई है । जानकारी मांगने पर अधीक्षक का कहना है कि आई 0टी0आई 0को शासन ने अम्बेडकर आई0टी0आई0 कर दिया है इसलिये सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राओं को कोई जगह नहीं है । उनके द्वारा  शासन के धन का गोलमाल कर लाखों  रूपये का भ्ष्टाचार किया जा रहा है शासन से अधीक्षक के उक्त गोलमाल की निष्पक्ष जांच की मांग की है। 

 

कोई टिप्पणी नहीं :