छेडखानी के आरोप में युवक को पीटा :::दोनों पक्षों के बिरूद्ध हुई कायमी
मुरैना 27 जून 09 (दैनिक मध्यराज्य) जिले के बागचीनी थाना क्षेत्र के ग्राम कोरापुरा में एक युवक को युवती की ताक झांक करना उस समय महगा पडा जब युवती के परिजनों ने मिलकर उसकी जमकर ठुकाई लगा दी पुलिस ने दोनो पक्षों के खिलाफ अलग अलग धाराओं के तहत मामला कायम कर लिया है।
पुलिस सूत्रों से घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कोरापुरा में दिलीप त्यागी निवासी सकतपुर अपनी रिस्तेदारी में आया हुआ था। गत दिवस गांव के पास जव हल्की पत्नी भरोसी कुशवाह दिशा मेदान के लिये गई तो दिलीप द्वारा बुरी नियत से ताक झांक की गई ऐसा हल्की ने अपने परिजनों को बताया इसी बात को लेकर युवती के परिजनों ने लाठी डंडों से दिलीप की मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
पुलिस ने दिलीप की शिकायत पर आरोपी धारा,मुन्ना,रामस्वरूप, आाशाराम, कुशवाह के बिरूद्ध धारा 341,294,323,506वी का मामला कायम कर लिया है। उधर युवती की फरियाद पर दिलीप त्यागी के खिलाफ धारा 509 का प्रकरण कायम कर पुलिस ने जांच पडताल शुरू करदी है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें