मंगलवार, 30 जून 2009

फरारी बदमाश सोनू व साथियों पर मामला कायम (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

फरारी बदमाश सोनू व साथियों पर मामला कायम

मुरैना 29 जून 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) फरारी बदमाश सोनू तोमर व उसके साथियों के खिलाफ पुलिस ने हत्या का प्रयास आर्म्मस  एवं एम पी डी के एक्ट का मामला कायम किया है। सोनू को रविवार को पोरसा पुलिस ने सींग पुरा के पास एक मुठभेड में गिरफतार किया था। पोरसा थाना अन्तर्गत सींगपुरा के हार में रविवार को सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच हुई फायारिंग के बाद पुलिस ने सोनू तोमर निवासी भजपुरा शंकर शर्मा, देवरी मेहगांव उमाशंकर उपाध्याय खेड़क अटेर भिंड के विरूद्ध धारा 307, 34, 25-27 11-13 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।  रविवार को सुबह पुलिस और सोनू का आमना सामना हुआ तो उसने भागने का प्रयास किया लेकिन वह असफल रहा । लेकिन दो शंकर व उमशंकर भागने में सफल रहे। लेकिन सोनू पुलिस के कब्जे में आ गया और सोनू को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस का कहना है उक्त बदमाश काफी शातिर प्रवर्ती का है और वह कई संगीन मामलों में नामजद है। पुलिस ने सोनू के कब्जे से 32बोर की रिवाल्वर,दो जिन्दा राउंड एक मोटर साईकिल जब्त की है। बताया जाता है कि उक्त बदशाम किसी गंभीर वारदात को अंजाम देने योजना बनारहे थे। पुलिस ने मुखविर के जरियें बदमाश को गिरफतार करने में सफलता की।

 

कोई टिप्पणी नहीं :