मंगलवार, 30 जून 2009

ट्रेक्टर ने युवती को कुचला (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

ट्रेक्टर ने युवती को कुचला

मुरैना 29 जून 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)..अंबाह थाना अ्रर्तगत बीते रोज मिडेला मार्ग पर ट्रेक्टर की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई पुलिस ने लापरवाह टे्रक्टर चालक के बिरूद्ध मामला कायम कर लिया है।

पुलिस के अनुसार मिडेला रोड पर  स्वराज ट्रेक्टर के चालक ने लापरवाही से चलाकर मुन्नी बाई पत्नी प्थ्वी सिंह तोमर को टक्कर मारदी जिससे युवती की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने लापरवाह चालक के बिरूद्ध धारा 304ए का मामला कायम कर लिया है । पुलिस ने शव को मेडीकल परीक्षण के बाद म्तका के परिजनों को सौंप दिया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :