बुधवार, 1 जुलाई 2009

सांडा टोल टैक्स ग्वालियर पर की गई कार्यवाही की प्रशंसा

सांडा टोल टैक्स ग्वालियर पर की गई कार्यवाही की प्रशंसा

मुरैना 30 जून 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) - गत दिवस सांडा टोल टैक्स ग्वालियर के ठेकेदार द्वारा वाहन स्वामियों से गुड्डा गर्दी व लाठी की दम पर हो रही अवैध बसूली के खिलाफ ट्रासपाेंर्ट यूनियन मुरैना ने शिकायत के आधार पर आई.जी. ग्वालियर एवं एसपी ग्वालियर एवं कलेक्टर ग्वालियर के द्वारा अक्समात निरीक्षण कर सख्त कार्यवाही की गई एवं वैधानिक कार्यवाहीहुई जिसका ट्रासपोर्ट यूनियन मुरैना आई.जी. साहब का हार्दिक स्वागत करते है। कार्यवाही का स्वागत करने वालों में मुन्ना पटेल बालिस्टर सिंह तोमर, मनरूप सिंह सिकरवार, सुरेश सिंह तोमर हरिंसिंह सिकरवार रामविलास सिंह राठौर, योगेन्द्र सिंह फौजी, विनोद सिंह सिकरवार, एवं समस्त ट्रासपोर्ट यूनियन मुरैना।

 

कोई टिप्पणी नहीं :