काठोन पंचायत के निर्माण कार्यो में अनियमिततायें ,जांच की मांग
मुरैना 29 जून 09 (दैनिक मध्यराज्य) विजयपुर....जनपद पंचायत विजयपुर की ग्राम पंचायत काठोन में निर्माण एजेंसी द्वारा कराये गये निर्माण कार्यो में सचिव ,सरपंच तथा जनपद पंचायत के सी ई ओ की मिली भगत से निर्माण में घटिया मटेरियल का उपयोग कर शासन के धन का कथित र्ताैर पर दुर उपयोग किया गया है उक्त आशय की शिकायत 15 मई 09 को रूपेद्र जादौन न कलेक्टर को लिखित में की गई है कि पासोन ग्राम पंचायत में हुए निर्माण कार्यो में उक्त अधिकारियों ने मिलकर कथित रूप से शासन के धन पर डांका डाला है। बताया गया, कि भवन निर्माण हो या अन्य किसी प्रकार का निर्माण सभी घटिया स्तर का किया गया है जिसकी निष्पक्ष जांच कराई जाना चाहिये ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें