सडक हादसों चार घायल ::::लापरवाही वाहन चलको के विरूद्ध मामला दर्ज:::
मुरैना 28 जून 09 (दैनिक मध्यराज्य) । विभिन्न सडक दुर्घटनाओं में चार लोग घायल हो गये ै घायलों को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है तथा लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस ने मामला कायम कर लिया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते रोज शहर कोतवाली अन्तर्गत एम.एस रोड पर सडक दुर्घटनाओं में तीन लोग घायल हो गये । सुभाष नगर में मोटर साईकिल एम पी06-2688 के चालक ने लापरवाही से चला कर वालकिशोर डन्डोतिया को टक्कर मार कर घायल कर दिया । बडोखर निवासी वाल किशोर की रपट पर से पुलिस ने धारा 279,337 का मामला दर्ज कर लिया है।
एम एस रोड पर पुलिस अधीक्षक के बगले के सामने आटो क्रमांक एम पी 07-731 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाकर तुस्सीपुरा निवासी रामप्रकाश माहौर को टककर मार कर घायल कर दिया । सैनिक रेस्ट हाउस के सामने एम एस रोड पर एक अन्य सडक दुर्घटना में स्कारिपियो गाडी क्रमांक एच आर -0831 के चालक ने लापरवाही से चलाकर अजय सिकरवार गणेश पुरा को टक्कर मार कर
घायल कर दिया। शहर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है ।
जौरा थाना अन्तर्गत गत दिवस मारूती कार क ्रमांक एम पी07-एस बी 486 के चालक ने तेजी व लापसरवाही से चलाकर राऔतार नामक युवक को टक्कर मार कर घायल कर दिया। संजय नगर जौरा निवासी प्रताप राठौर के शिकायत पर चालक के विरूद्ध धारा 279,339 का मामला दर्ज कर लिया है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें