बुधवार, 1 जुलाई 2009

रंजिशन किया बंदूक से फायर, आरोपी नामजद

रंजिशन किया बंदूक से फायर, आरोपी नामजद

मुरैना 30 जून 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) अंबाह थाना क्षेत्र के ग्राम बरबाई में गत दिवस आरोपियों ने एक युवक की मारपीट कर बंदूक से हवाई फायर कर युवक का जीवन संकट में डाल दिया पुजिस ने हमलावरों के बिरूद्ध मामला कायम कर लिया है

पुलिस के अनुसार ग्राम बरबाई निवासी सुभाष तोमर पे थाने में रपट लिखाई कि आरोपी प्रमोद बिनोद नारायण सतीश क्ष्णबिहारी शर्मा निवासी अंबाह ने उसकी मारपीट की और बंदूक से फायर कर फरियादी का जीवप संकट में डाल दिया

पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ धारा 336,294,506वी का मामला कायम कर लिया है।

एक अन्य जानकारी के अनुसार पूठ रोड अंबाह पर रहने वाले रामनिवास कुशवाह के घर में घुसकर आरोपीकोसिंह भोला करूआ  राकेश आदि ने मारपीट कर जानसे मारने की धमकी दी पुलिस ने आरोपियों के बिरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :