सोमवार, 29 जून 2009

युवती व बालिका से की मनचलों ने अस्लील हरकतें (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

युवती व बालिका से की मनचलों ने अस्लील हरकतें

मुरैना 28 जून 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) गत दिवस दो जगहों पर युवती व एक बालिका के साथ मनचलों द्वारा  बुरी नियत से अस्लील हरकतें की गई पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला कायम का बिबेचना शुरू कर दी है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिमनी थाना क्षेत्र के गाम श्यामपुर खुर्द में आरोपी सोनू मेहतर ने गांव की कुसमा सखवार नामक युवती को अकेला पाकर उसके साथ बुरी नियत से छेडखानी की गई युवती द्वारा बिरोध करने पर आरोपी मौके से भाग निकला पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर आरोपी के बिरूद्ध धारा 354 का प्रकरण कायम कर लिया है।

एक अन्य जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली अंर्तगत दत्तपुरा में गत दिवस आरोपी दुकानदार राजू जैन  ने एक 12 बर्षीय बालिका के साथ उस समय अस्लील हरकतें की जब वह दुकान पर गोली लेने आई र्


र् थी किरण्र सखवार नामक उक्त बालिका को आरोपी ने 50 के नोट का प्रलोभन देकर अस्लील हरकतें करने का प्रयास किया। दुकानदार के उस क्त्य की शिकायत उसने परिजनों से की तो परिजन उसे कोतवाली लेकर पहुंचे और मनचले दुकानदार के बिरूद्ध रपट लिखाई पुलिस ने धारा 509 का मामला कायकर बिबेचना शुरू करदी है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :