रंजिशन ट्रेक्टर के इंजन में शुगर डाली ,आरोपी नामजद
मुरैना 27 जून 09 (दैनिक मध्यराज्य) बागचीनी थाना क्षैत्र के गा्रम हबेलीपुरा में पुरानी रंजिश को लेकर फरियादी के ट्रेक्टर में आरोपियों ने शुगर डाल कर इंजन में 75 हजार का नुकसान किया ।
पुलिस ने महेश सिकरवार की शिकायत पर आरोपी रनवीर रनधीर भूरा उर्फ श्री कृष्ण आदिराम सिकरवार के खिलाफ धारा426,427,461 का मामला दर्ज कर लिया है । प्रकरण में पुलिस द्वारा आगे बिबेचना जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें