मुरैना 28 जून 09, आखिर आसमान पर छाये बादलों का मिजाज बदला और दिल पिघल गया । भारी बिजली कटोती का और सरकारी कहर का दंश झेल रहे लोगों की तकलीफ पर जैसे आसमान भी रो पडा और जम कर रोया । शाम को 4 बज कर 20 मिनिट पर बेरहम कसाईयों की बिजली कटोती को धता बताते हुये ठंडी हवाओं के झोंकों के साथ जोरदार वारिश कर फर्जी राम भक्तों के रावण राज को ताल ठोक कर चुनौती दे डाली । दम है प्यारे तो इन ठंडी हवाओं को रोक कर दिखाओ ।
कारे बामन और बनिया प्रशासन कुदरत तुम्हारा संग नहीं दे रही । इशारा काफी है ।
खबर लिखे जाने और प्रकाशित किये जाने तक मस्त झमाझम वारिश जारी थी । साथ ही बिजली कटोती भी लगातार जारी थी ।
-----------------------------------------------------------------
Ovi Mail: Easy setup in minutes
http://mail.ovi.com
नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की आज अंतिम तारीख आज 17 उम्मीदावरों ने नाम
निर्देशन पत्र दाखिल किये
-
संजय गुप्ता मांडिल, ब्यूरो मुरैना/
नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के पांचवे दिन यानी 15 अक्टूबर को 17
उम्मीदवारों द्वारा अपनी नाम जद्दगी का पर्चा दाखिल क...
4 वर्ष पहले
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें