मुरैना 28 जून 09, रात के 12 बज कर 10 मिनिट तक बिजली अभी तक गुल है ।
आज शहर मुरैना में के.एस.आयल मिल पर भारी पथराव एवं गोलियाँ चलने की खबर है । काँग्रेसी विधायक ऐदल सिंह कंसाना समर्थक गूजर ट्रक चालकों एवं भाजपा समर्थित के.एस.आयल के बीच नेशनल हाईवे पर जम कर पथराव होने तथा गोलियाँ चलीं । पुलिस ने भारी दवाब के चलते उल्टे ठुके पिटे ट्रक चालक के खिलाफ ही मामला दर्ज कर लिया है विस्तृत खबर बिजली आने के बाद ।
-----------------------------------------------------------------
Ovi Mail: Free email account from Nokia
http://mail.ovi.com
नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की आज अंतिम तारीख आज 17 उम्मीदावरों ने नाम
निर्देशन पत्र दाखिल किये
-
संजय गुप्ता मांडिल, ब्यूरो मुरैना/
नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के पांचवे दिन यानी 15 अक्टूबर को 17
उम्मीदवारों द्वारा अपनी नाम जद्दगी का पर्चा दाखिल क...
4 वर्ष पहले
1 टिप्पणी :
मुरैना समाचार को को अपनी समाचार शैली को लगातार प्रकाशित करने के लिये मुख्य अभियन्ता विद्युत से सम्पर्क करना चाहिये,अगर वे नहीं मानते है तो उच्च अधिकारियों को लिखना चाहिये,आज के युग में बिजली एक अति-आवश्यक सेवा के दायरे में है,और अगर राज्य सरकार या जिला प्रशासन इस सेवा के प्रति अपनी लापरवाही का सबूत देता है तो सीधे से मानवाधिकार आयोग को लिखना चाहिये,मानवाधिकार आयोग भी अगर नही सुनता है,तो स्थानीय विधायक को कहकर विधान सभा में जिला की बिजली के बारे में प्रश्न प्रस्तुत करवाना चाहिये,अगर विधायक से भी कुछ नही होता है तो सीधे से स्थानी सांसद के पास जाना चाहिये,और दो चार बार जाने के बाद मिलने वाली झिडकियों को सहन करना चाहिये,और फ़िर उनके बारे में अच्छी अच्छी चटकारेदार खबरें प्रकाशित करने के बाद वे आपकी आवाज को संसद में उठवाने चाहिये,अगर फ़िर भी नही बिजली आती है,तो सीधे से किसी सोलर पैनल वाले से सम्बन्ध बनाकर एक सोलर पावर का कनेक्सन कर लेना चाहिये और लगातार लिखने के लिये साधन बनाने का प्रयास करना चाहिये,क्या करें,हम सभी परेशान है,बिजली से,पानी से,सडकों से,शिक्षा से,कोई हल नहीं मिलता है,लोगों को अपने ही घर के लोगों से जलन है,ट्रेक्टर में शक्कर डालकर पिचहत्तर हजार का नुकसान करवा देना,केवल मानसिक और सामाजिक जलन का ही सबूत देता है,इसी बात का फ़ायदा अन्ग्रेजों ने उठाया था,और इसी बात का फ़ायदा सरकारी महकमें में उठाया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें