मंगलवार, 30 जून 2009

रेत अबैध उत्खनन बेरोक टोक जारी (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

रेत अबैध उत्खनन बेरोक टोक जारी

मुरैना 29 जून 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) अनुबिभाग अंबाह के अंर्तगत आने वाली ग्राम पंचायत लेपा में आसन नदी से रेत का अबैध उत्खनन हो रहा है मगर प्रशासन और जिम्ेमदार विभाग आंख मूंद कर उक्त कारोवार को देख रहा है और कार्यवाही की हिम्मत नही जुटपारहा है जिसके चलते रेत माफियाओं के हौंसले बुलन्द है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिकास खंड अंबाह की  ग्राम पंचायत लेपा पास से निकलने वाली आसन नदी से रेत निकाल ने का अबैध कारोवार धडल्ले से जारी है जिससे शासन को लाखों के राजस्व की हानि हो रही है मगर खनिज विभाग हाथ पर हाथ रखे बैठा है। ग्राम लेपा निवासी रंजीतसिंह तोमर ने रेत की खदान के अवैध संचालन की शिकायत कलेक्टर महोदय से लिखित में की गई है शिकायत में आरोप लगाया गया है कि ग्राम पंचायत की गो चरनोई जमीन पर अबैध रूप से चल रही खदान को अलिम्व बंद करा कर रेत माफियाओं के बिरूद्ध कार्यवाही की जावे।

 

कोई टिप्पणी नहीं :