प्रभारी मंत्री ने अम्बाह विधान सभाक्षेत्र में माध्यमिक शाला भवनों का किया लोकार्पण
मुरैना,5 जुलाई 08/ वन एवं राजस्व राज्यमंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने गत दिवस अम्बाह विधान सभाक्षेत्र का भ्रमण कर करीव 5 माध्यमिक शाला भवन, दो सी.सी. खंरजा का लोकार्पण और 1 रेन वसैरा का भूमि पूजन किया । इस अवसर पर सांसद श्री अशोक अर्गल, दिमनी विधायक श्रीमती संध्या सुमन राय, अम्बाह विधायक श्री बंशीलाल, एम.पी.एग्रो के अध्यक्ष श्री मुंशीलाल, भाजपा अध्यक्ष श्री नागेन्द्र तिवारी, कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष श्री शिवमंगल सिंह तोमर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हमीर सिह पटेल, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा श्री प्यारेसिंह तौमर, अनुविभागीय अधिकारी अम्बाह श्री भदौरिया, वरिष्ठ नागरिक, अधिकारीगण एवं बडी संख्या में ग्रामीण महिला, पुरूष उपस्थित थे ।
प्रभारी मंत्री श्री कुशवाह ने सिविल हॉस्पीटल अम्बाह में 1700 वर्गफुट एरिया में 6 लाख 58 हजार रूपये और ग्राम अमिल्हेडा में करीव 400 मीटर लम्बे 5 लाख 29 हजार रूपये की लागत से सी0सी0 खंरजा का लोकार्पण किया । श्री कुशवाह ने ग्राम कोथर में 5 लाख 99 हजार रूपये की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया ।
श्री कुशवाह ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय छत्तर का पुरा में 2 लाख रूपये की बाउण्ड्रीवाल, बुधारा गांव में 2 लाख 25 हजार रूपये से शाला भवन, ग्राम ओरेठी में 1 लाख 70 हजार रूपये से शासकीय माध्यमिक विद्यालय ओरेठी में अतिरिक्त कक्ष और शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2 अम्बाह में 5 लाख 21 हजार रूपये से शाला भवन का लोकार्पण किया । श्री कुशवाह ने आंधी, तूफान से प्रभावित दीन मोहम्मद खां, इस्लाम खां और मलखान सिंह को एक-एक हजार रूपये के चेक वितरित किये ।
श्री कुशवाह ने कहा कि शासन की मंशा है कि सभी बच्चे छत के नीचे पढें । ग़ांव-गांव मजरों-टोलों पर शासकीय विद्यालयों में अपना भवन हो। इसलिये सरकार शाला भवनों पर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होनें कहा कि जो भी निर्माण कार्य चल रहे है, उन्हें भी गुणवत्ताा युक्त बनाया जाए। इस अवसर पर उन्होनें छत्ता का पुरा और बुधारा में पाठय पुस्तिकें और स्कूल ड्रेस वितरित की। उन्होनें ओरेठी और बहारे का पुरा के शाला भवन में वृक्षारोपण किया। सांसद अशोक अर्गल ने अम्बाह में विद्युत यंत्रों के लिये सांसद निधि से 2 लाख 87 हजार रूपये देने की घोषणा की । विधायक श्रीमती संध्या राय, विधायक श्री बंशीलाल और श्री नागेन्द्र तिवारी ने भी विचार व्यक्त किये।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें