बुधवार, 9 जुलाई 2008

साइकिल ओर गणवेश वितरण के लिए लगेंगे मेले

साइकिल ओर गणवेश वितरण के लिए लगेंगे मेले

मुरैना 8 जुलाई 08/ कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता के निर्देशानुसार मुरैना जिले में बालिकाओं को गणवेश और साईकिल वितरण हेतु 10 से 15 जुलाई तक समस्त विकास खण्डों पर मेले आयोजित किये जायेंगे।

       ज्ञात हो कि शासन द्वारा कक्षा 8 तक अध्ययनरत समस्त बालिकाओं को नि:शुल्क गणवेश उपलब्ध कराई जाती है । इसी प्रकार कक्षा 9 वीं में अपने ग्राम से बाहर के शासकीय हाई स्कूल में अध्ययन के लिए जाने हेतु तथा ग्राम में माध्यमिक शाला की सुविधा नहीं होने पर अन्य गांव में कक्षा 6 वीं में अध्ययन के लिए जाने वाली अनुसूचित जाति एवं जन जाति की बालिकाओं को नि:शुल्क साईकिल वितरण का प्रावधान है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :