घुरघान में विधिक साक्षरता शिविर आज
मुरैना,5 जुलाई 08/ जिला न्यायाधीश श्री शशी मोहन श्रीवास्तव के निर्देशन में 6 जुलाई दोपहर 12 बजे ग्राम घुरघान में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया है ।
जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री एस0के0 शुक्ला के अनुसार इस शिविर में ग्रामीणों को वैधानिक रूप से जागरूक करने के साथ ही शासन की कल्याणकारी योजनाओं से परिचित कराया जायेगा । शिविर में विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं न्यायिक दंडाधिकारी श्री विपिन कुमार लवानियां विशेष रूप से उपस्थित रहेगें । ग्रामीणों से इस शिविर से लाभ उठाने का अनुरोध किया गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें