बुधवार, 9 जुलाई 2008

राष्ट्रीय मीन्स-कम मेरिट छात्रवृत्ति हेतु चयन परीक्षा 17 अगस्त को

राष्ट्रीय मीन्स-कम मेरिट छात्रवृत्ति हेतु चयन परीक्षा 17 अगस्त को

आवेदन पत्र 17 जुलाई तक आमंत्रित

मुरैना 8 जुलाई 08/ मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना प्रस्तावित की गई है । यह छात्रवृति प्रत्येक छात्र को 6 हजार रूपये प्रति वर्ष के मान से कक्षा 9 से 12 तक प्रदान की जायेगी । इसके लिए 17 अगस्त को चयन परीक्षा आयोजित की जायेगी । इस परीक्षा में चयनित छात्र नियमानुसार छात्रवृत्ति प्राप्त करने के पात्र होंगे । चयन परीक्षा के लिए 17 जुलाई तक संबंधित प्रचार्य के पास आवेदन पत्र जमा करने होंगे । आवेदन पत्र राज्य शिक्षा केन्द्र की बेबसाइट डब्ल्यू. डब्ल्यू. डब्ल्यू. एसएसए.एमपीगोवरमेन्ट.इन से डाउन लोड किये जा सकते हैं।

       जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.एम. उपाध्याय के अनुसार राष्ट्रीय मीन्स-कम मेरिट छात्रवृत्ति की चयन परीक्षा में सत्र 2008-09 में कक्षा 9 में अध्ययनरत ऐसे नियमित विद्यार्थी सम्मिलित होने के पात्र होंगें, जिन्होंने कक्षा 8 की परीक्षा 55 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की हो, और जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय डेढ लाख रूपये से कम हो । आरक्षित वर्ग के लिए अंकों में 5 प्रतिशत की छूट रहेगी । परीक्षा के प्रश्नों का स्तर कक्षा 7 और 8 के पाठयक्रम पर आधारित होगा । परीक्षा के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा । परीक्षा हिन्दी अथवा अंग्रेजी माध्यम से दी जा सकती है । पात्रता रखने वाले विद्यार्थी अपनी शाला के प्राचार्य के पास 17 जुलाई तक आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं । विद्यालयों के प्राचार्य प्राप्त सभी आवेदन पत्रों को सूची और नामिनल रोल बनाकर 20 जुलाई तक परीक्षा केन्द्रों पर जमा करेंगे । इस परीक्षा के लिए मुरैना में शासकीय उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय क्रमांक -1 और शासकीय बालक उ.मा. वि. क्रमांक -2 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं । परीक्षा के लिए मानसिक योग्यता और शैक्षणिक योग्यता दो प्रश्न पत्र होंगे तथा परीक्षा का समय 11 बजे से 2 बजे तक रहेगा । परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र केन्द्राध्यक्ष द्वारा उपलब्ध कराये जायेंगे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :