राष्ट्रीय जनता दल ने कांग्रेसी नेताओं की गिरफ्तारी की निन्दा की
मुरैना 7 जुलाई 08, म.प्र. राष्ट्रीय जनता दल ने कल इन्दौर व भोपाल में कांग्रेसी नेताओं की गिरफ्तारी और उन पर बल प्रयोग की निन्दा की है तथा राज्य सरकार के लिये इसे आत्मघाती कदम बताया है । राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव नरेन्द्र सिंह तोमर आनन्द द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में मध्यप्रदेश में हुये इस घटनाक्रम की कड़ी निन्दा की गयी है ।
सरकार द्वारा इन्दौर के हालात जानने के लिये गये नेताओं को हवाई अडडे पर ही गिरफ्तारी को गैर कानूनी एवं असलियत को छिपाने के लिये तानाशाही पूर्ण जबरदस्ती की कार्यवाही बताया है ।
राष्ट्रीय जनता दल ने कहा है कि शन्तिपूर्वक दौरा करना और हालातों का पता लगाना या शान्तिपूर्वक धरना प्रदर्शन कोई अपराध नहीं है, इसके बावजूद कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी की गयी जो कि सर्वथा निन्दनीय और अनौचित्य पूर्ण है । यह लोकतंत्र की हत्या और गुजरात काण्ड का नया मध्यप्रदेशी संस्करण है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें