इलाज के लिए सहायता
मुरैना 7 जुलाई 08/ कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 4 हितग्राहियों को उपचार हेतु 34 हजार रूपये की सहायता स्वीकृत की है । जौरा के श्री राजेन्द्र ठकरार को 10 हजार रूपये तथा ग्राम बुधारा (पोरसा) की कु. सीमा, नारई का पुरा (अम्बाह) के श्री संजू और रठा (पोरसा) के श्री अनिल को इलाज हेतु आठ- आठ हजार रूपये की सहायता मंजूर की गई है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें