निर्वाचन अधिकारियों से समन्वय हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त
मुरैना 9 जुलाई 08/ संभागायुक्त श्री एस.डी. अग्रवाल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश के निर्देशों के परिपालन में चम्बल संभाग के जिला निर्वाचन अधिकारियों से समन्वय, रिपोर्ट प्राप्त करने एवं संकलित करने और प्रस्तुत करने के लिए उपायुक्त (राजस्व) श्री रमेश चन्द्र मिश्रा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है । श्री मिश्रा का दूरभाष क्रमांक 07532-231065 तथा मोवाईल नम्बर 94254-82798 है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें