गाजर घास से खाद बनाने के प्रदर्शन डाले जांयेंगे, '' आत्मा '' गवर्निंग वॉडी की बैठक सम्पन्न
मुरैना 7 जुलाई08/ कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम '' आत्मा '' गवर्निंग बोर्ड की बैठक में गाजर घास से खाद बनाने हेतु प्रदर्शन डालने का निर्णय लिया गया । बैठक में कृषि, उद्यान, पशु पालन, मत्स्य,खादी ग्रामोद्योग, एम.पी.एग्रों आदि विभागों के अधिकारी , कृषि बैज्ञानिक, अशासकीय सदस्य और एन.जी.ओ. प्रतिनिधि उपस्थित थे ।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने निर्देश दिए कि वर्ष 2008-09 के कार्यक्रम का समयावधि में क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाय और गत वर्ष की शेष राशि को इसी माह में व्यय किया जाय । उन्होंने उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने वाले प्रशिक्षणों पर जोर दिया और कृषकों के भ्रमण एवं प्रदर्शन आयोजित कर नवीन कृषि पध्दति की जानकारी देने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि जिले में अमरूद, बेर, आंवला, नीबू, मौसम्मी एवं चीकू आदि फलों की खेती सफलता पूर्वक की जा सकती है । इसके लिए कृषकों को प्रोत्साहित किया जाय । दलहनी फसलों को बढावा देने के लिए उड़द , मूंग के प्रदर्शन अधिक संख्या में आयोजित किये जायं । साथ ही गांव- गांव में प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन आयोजित कर कार्यक्रम का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाय । बैठक में एन.जी.ओ. प्रतिनिधि श्री बीरेन्द्र कुमार गुप्ता ने फूलों की खेती और औषधीय पौधों की खेती पर जोर दिया । आंचालिक कृषि अनुसंधान केन्द्र के सह संचालक डा. वाय एम. कूल ने तालाब निर्माण पर प्रशिक्षण आयोजित करने का सुझाव दिया । कलेक्टर ने कृषि बैज्ञानिकों को आत्मा परियोजना के अंतर्गत प्रोजेक्ट तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास श्री बी.डी.शर्मा ने परियोजना के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें