मध्यान्ह भोजन के लिए 1 करोड़ 16 लाख रूपये की राशि जारी
मुरैना 10 जुलाई 08/ जिले की प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए 1 करोड़ 16 लाख 769 रूपये की राशि तथा 12 हजार 232 क्विंटल खाद्यान्न आवंटन का कोटा जारी किया गया है ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार प्राथमिक शालाओं के विद्यार्थियों को मध्यान्ह भोजन वितरण हेतु माह जुलाई के लिए पोरसा को 1621 क्विंटल 09 किलो, अम्बाह को 1654 क्विंटल 96, किलो, मुरैना को 3049 क्विंटल 091 किलो, जौरा को 1708 क्विंटल 66 किलो, कैलारस को 1318 क्विंटल 58 किलो, पहाडगढ़ को 1328 क्विंटल 35 किलो और सबलगढ़ को 1551 क्विंटल 29 किलो खाद्यान्न का आवंटन खंड शिक्षा अधिकारियों को सौंपा गया है ।
ग्रामीण क्षेत्र की प्राथमिक शालाओं के लिए पोरसा को 7 लाख 92 हजार 477 रूपये, अम्बाह को 8 लाख 06 हजार 085 रूपये, मुरैना को 13 लाख 30 हजार 695 रूपये, जौरा को 8 लाख 57 हजार 763 रूपये, कैलारस को 6 लाख 67 हजार 251 रूपये, पहाडगढ़ को 7 लाख 15 हजार 878 रूपये और सबलगढ़ को 7 लाख 02 हजार 108 रूपये की राशि संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के योजना खाते में जमा कराने की स्वीकृति दी गई है ।
इसी प्रकार नगरीय क्षेत्र की प्राथमिक शालाओं के लिए पोरसा को 60 हजार 871 रूपये, अम्बाह को 64 हजार 375 रूपये, मुरैना को 1 लाख 91 हजार 970 रूपये, बानमोर को 42 हजार 424 रूपये, जौरा को 47 हजार 304 रूपये, कैलारस को 32 हजार 522 रूपये, सबलगढ़ को 79 हजार 481 रूपये और झुण्डपुरा को 20 हजार 959 रूपये की राशि संबंधित मुख्य नगर पालिका अधिकारी के योजना खाते में जमा कराई गई है ।
माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए माह जुलाई और अगस्त में मध्यान्ह भोजन वितरण करने के लिए पोरसा को 6 लाख 85 हजार 975 रूपये, अम्बाह को 7 लाख 15 हजार 963 रूपये, मुरैना को 9 लाख 24 हजार 885 रूपये, जौरा को 5 लाख 71 हजार 685 रूपये, कैलारस को 4 लाख 94 हजार 114 रूपये, पहाडगढ़ को 5 लाख 41 हजार 314 रूपये और सबलगढ़ को 6 लाख 41 हजार 682 रूपये की राशि संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के योजना खाते में जमा कराने की स्वीकृति दी गई है।
नगरीय क्षेत्र की माध्यमिक शालाओं के लिए पोरसा को 83 हजार 783 रूपये, अम्बाह को 88 हजार 924 रूपये, मुरैना को 2 लाख 03 हजार 123 रूपये, बानमोर को 30 हजार 355 रूपये, जौरा को 42 हजार 656 रूपये, कैलारस को 53 हजार 489 रूपये, सबलगढ़ को 96 हजार 145 रूपये और झुण्डपुरा को 43 हजार 513 रूपये की राशि सौंपी गई है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें