शुक्रवार, 11 जुलाई 2008

विद्यालयों के लिए अवकाश घोषित

विद्यालयों के लिए अवकाश घोषित

मुरैना 10 जुलाई 08/ राज्य शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षण सत्र 2008-09 के लिए विद्यालयों में अवकाश घोषित किये गये हैं ।

       जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.एम. उपाध्याय के अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग के अधीनस्थ सभी शिक्षण संस्थाओं में 8 से 10 अक्टूबर तक तीन दिवस का दशहरा अवकाश, 27 से 30 अक्टूबर तक चार दिवस का दीपावली अवकाश और 25 से 27 दिसम्बर तक तीन दिवस का शीत कालीन अवकाश रहेगा । ग्रीष्मकालीन अवकाश शिक्षकों के लिए 1 मई 2009 से 23 जून 2009 तक कुल 54 दिवस का तथा विद्यार्थियों के लिए 1 मई 2009 से 30 जून 2009 तक कुल61 दिवस का घोषित किया गया है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :