रविवार, 6 जुलाई 2008

स्वरोजगार योजना हेतु 15 जुलाई तक आवेदन पत्र आमंत्रित

स्वरोजगार योजना हेतु 15 जुलाई तक आवेदन पत्र आमंत्रित

मुरैना,5 जुलाई 08/ मध्य प्रदेश आदिवासी वित्त एवं विकास निगम द्वारा अनुसूचित जनजाति के बेरोजगार व्यक्तियों से स्वरोजगार योजनाओं के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है । आवेदन पत्र 15 जुलाई तक आदिम जाति कल्याण कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर मुरैना से प्राप्त कर जमा किये जा सकते है । निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा ।

       जिला संयोजक श्री के0पी0 पाण्डेय के अनुसार ट्रेक्टर-ट्राली चरण 12-13 की इकाई लागत 5 लाख 37 हजार रूपये और ट्रेक्टर ट्राली चरण 14-15 की इकाई लागत 5 लाख 50 हजार रूपये रहेगी । कृषि उत्पादकता बढ़ाव चरण 5-6 तथा ऑटो रिक्शा चरण 3 की इकाई लागत 1 लाख रूपये, डेयरी फार्मिग चरण -2 की इकाई 1 लाख 15 हजार रूपये, भूमि क्रय-विक्रय योजना की इकाई लागत सबा दो लाख रूपये, हॉर्टीकल्चर योजना की इकाई लागत 25 हजार रूपये और आदिवासी महिला सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत कोटा व्यवस्था की इकाई लागत 50 हजार रूपये रहेगी । प्रत्येक योजना में एक हितग्राही का लक्ष्य प्राप्त हुआ।

       योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये आवेदन की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिये तथा उसके परिवार की वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र में 39 हजार 500 रूपये और शहरी क्षेत्र में 54 हजार 500 रूपये से कम होना चाहिए । ट्रेक्टर और ऑटो रिक्शा योजना के लिये वैध ड्रायविंग लायसेन्स तथा कृषि उत्पादकता बढ़ाव योजना के लिये आवेदक के पास कृषि भूमि होना अनिवार्य है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :