मंगलवार, 8 जुलाई 2008

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की अनन्तिम सूची जारी

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की अनन्तिम सूची जारी

मुरैना 7 जुलाई 08/ एकीकृत बाल विकास परियोजना जौरा में चयनित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की अनन्तिम सूची जारी की गई है । इस सूची के सम्बध में आपत्तियां 11 जुलाई तक पोरसा के परियोजना अधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत की जा सकती है ।

       आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद पर आंगनवाड़ी केन्द्र कारेटोर में श्रीमती सावित्री और अनीपुर में श्रीमती पपीता बाई चयनित हुई हैं । इसी प्रकार सहायिका पद हेतु आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक थरा में श्रीमती रेवतीकुशवाह, सिलारपुर में श्रीमती कविता देवी, दुल्हेनी में श्रीमती श्रीदेवी यादव, भूरे सिंहका पुरा में श्रीमती सरीफन, जगन्नाथपुरा में श्रीमती रचनादेवी सिकरवार, डाबरकापुरा में श्रीमती गुड्डी देवी और नगर पंचायत जौरा के वार्ड क्रमांक 8 में श्रीमती कमलेश श्रीवास्तव का चयन किया गया है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :