प्रोजेक्ट मुस्कान के अन्तर्गत स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन
मुरैना 7 जुलाई 08/ कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता के मार्गदर्शन में मुरैना में 12 वॉ बाल संजीवनी अभियान 15 मई से 15 जून तक सम्पन्न किया गया , जिसमें कुल 25 हजार 837 बच्चों को बजन लिया गया जो पिछले अभियान से 10 हजार 661 अधिक हैं । अभियान के दौरान 1 लाख 81 हजार 848 बच्चों को बिटामिन '' ए ''पिलाई गई और 1 लाख 9 हजार 908 बच्चों को '' डी'' वर्मिग की गोलिया दी गई ।
जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री प्रदीप राय के अनुसार कुल बजन लिये बच्चों मे से 140139 सामान्य श्रेणी, 78062 प्रथम श्रेणी, 33313 द्वितीय श्रेणी, 1132 तृतीय श्रेणी और 191 चतुर्थ श्रेणी के पाये गये । पिछले अभियान की तुलना में कुपोषित बच्चों में 0.003 प्रतिशत की कमी पाई गई ।
कुपोषित पाये गये समस्त बच्चों को, गर्भवती / घात्री माताओं, किशोरी बालिकाओं का प्रोजेक्ट मुस्कान के तहत स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त प्रयास से 9 जुलाई को सबलगढ़, 10 जुलाई को पोरसा, 14 जुलाई को जौरा, 16 जुलाई को कैलारस, 17 जुलाई को मुरैना ग्रामीण , 21 जुलाई को अम्बाह, 23 जुलाई को पहाडगढ़, 24 जुलाई को मुरैना शहरी में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया है । इस शिविर में सभी की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच विशेष चिकित्सकों द्वारा करायी जा कर नि:शुल्क दवाईयां वितरित की जावेगी । शिविर में गंभीर कुपोषित पाये गये बच्चों को संबंधित पोषण पुनर्वास केन्द्र में 14 दिन तक भर्ती करा कर उपचार किया जावेगा । अभिभावकों से अपील की गई है कि वे उक्त शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठायें ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें