केन्द्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं के पालकों से अपील
मुरैना 10 जुलाई 08/ मौसम में आये बदलाव को देखते हुए केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य द्वारा अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के पालकगणों से अपील की है कि अगर छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य थोडा भी खराब होता है तो वे बच्चों को विद्यालय न भेजे, क्यों कि विद्यालय के नजदीक चिकित्सा सुविधा और यातायात की उचित व्यवस्था उपलब्ध न होने के कारण छात्र-छात्राओं का प्राथमिक उपचार ठीक समय पर उपलब्ध नहीं कर सकते है । ऐसी परिस्थितियों में उन्हें अध्ययनरत छात्राओं को जिला चिकित्सालय तक लाने में काफी असुविधा होती है । ऐसी स्थिति में छात्र-छात्रायें विद्यालय में नहीं आते हैं, तो पालकगण विद्यालय को अवश्य सूचित करें ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें