पहाडगढ जनपद में 128 हितग्राहियों को नवीन आवास और आवास उन्नयन की सुविधा मिली
मुरैना 8 जूलाई 08/ जिला पंचायत मुरैना द्वारा पहाडगढ़ जनपद के 94 हतग्राहियों को नवीन आवास हेतु 35 हजार रूपये प्रति आवास के मान से 32 लाख 90 हजार रूपये तथा 34 हितग्राहियों को आवास उन्नयन हेतु प्रति आवास 15 हजार रूपये के मान से 5 लाख 10 हजार रूपये कुल 38 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई हैं ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार ग्राम पंचायत के सरपंच का दायित्व होगा कि वे राशि प्राप्त होने के एक सप्ताह के अन्दर हितग्राहियों के खाते में स्वीकृत राशि की आधी राशि प्रथम किश्त के रूप में पहुंचायें तथा कार्य की प्रगति के आधार पर अधिकतम डेढ़ माह में द्वितीय किश्त दी जाय । राशि उपलब्ध नहीं कराने की स्थिति में संबंधित ग्राम पंचायत के सरंपच और सचिव के विरूध्द अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पहाडगढ़ को दिए गए हैं । हितग्राही को स्वीकृत आवास में शौचालय और धुंआरहित चूल्हे का निर्माण कराना जरूरी होगा ।
जनपद पंचायत पहाडगढ़ में इन्दिरा आवास योजना के अन्तर्गत ग्राम कहारपुरा के हरी, विनोद और मांगीलाल, कन्हार के चिरोंजी और लखन, चिन्नोनी चंबल के मुन्नालाल, सिंगरोली की मीरावाई, बर्रेंण्ड के रमेश, रंछोरपुरा के रामवरन , कोल्हूडोडा के आदिराम, छिनवरा के कमलेश, खिडोरा के पप्पू जाटव, तिलावली के जगदीश, स्यारू के मुन्नालाल, बुधावली के रामपाल, सुजानगढी के विश्म्बर, सिमरोदा के राकेश, बंधपुरा के हीरागिरि और मोहरसिंह, अहरोली के बब्लू, खुटियानीहार की सरोज, चचेडी के कमलसिंह, अगरोता के बलबन्त, कैमारा के बहादुर सिंह, परसोटा के माओ, हुसैनपर के रामनिवास, कुकरोली के रमेश, रजोधा के छिद्दी, पचोखरा के बूचाराम, खेरली की बेबा कमलापति, खेडा हुसैनपुर के रमेश, बृजगढी के कम्मोटा, तिदोखर के कमल मेहतर, चिन्नोनी चंबल की सरूपीदेवी, उत्तमपुरा के धनीराम, ताजपुर के ल्होरे, सुखपुरा के शिवचरन, सरसेनी की कलावती, छिनवरा के रमुजी, कोटरा की गुड्डी, खिटोरा के रमेश, सेंथरी के सुरेन्द्र, स्यारू की शशि, चिन्नोनी करेरा के नबाव, बदरपुरा के रघुवीर, पासरोडी की जीगनिया, जेतपुर की आनन्दी, बधेल के मुंशीलाल, जलालपुर की हलुकी, दुडीला के पंजाब, मंदरीपुरा के मोतीराम, भर्रा की रामदुलारी, बंधपुरा के जयसिंह, अहरोली के बसन्ता, चचेडी के सामन्तसिंह, विसनोरी के रामजीलाल, जोनारा के आदिराम, अगरोता के पातीराम, गेपरा के कल्ला, केमारा के रामजीलाल, नरहोली की प्रेमा, परसोटा के रमुआ, बारा के परिसराम, टिकटोली गुर्जर के सियाराम, धाडोर के मोहरसिंह, कुवरपुर के शिवचरन, विचपुरी के रामसिंह, झोंड के पतिराम, बहराई नीचली के महेश, धूरकूडा के राजू, पहाडगढ के जगदीश, मानपुर के विजय, खिडोरा के राजेश, जडेरू के अंगरलाल, खरिका के नथेली, गेहतोली के मोरेश, धोधा की रामप्यारी, पहाडगढ की जमीला मुसलमान, खिटोरा के वफाती खॉ, जुम्मन खाँ और अल्लादीन, टुडीला के सूखा, नजीर खाँ, लाल खाँ और रसीदा, कन्हार के साबू, अहरोली के निजामुद्दीन और सहजाद खाँ, पहाडगढ के चांद खाँ और नत्थे खाँ, इकवाल खाँ, हुसैनपर के गेंदा, धूरकूडा के बाबू, वुधावली के केदार सिंह को नवीन आवास स्वीकृत किये गये हैं । आवास निर्माण हेतु प्रत्येक हितग्राही को दो किश्तों में 35 हजार रूपये प्रदत्त किये जांयेगे ।
इसी प्रकार आवास उन्नयन हेतु खेडा हुसैनपुर के जगदीश, ब्रजगढी के सुरेश, चिन्नोनी चंबल के रामदयाल, इस्लाम और बर्रेण्ड के सत्यपाल, सुखपुरा के भरोषी, तिलावली के भवूती, खिटोरा के इमामी, सेंथरी के छिद्दी, रसोधनाहार के विश्गीर, सुजानगढी के बनवारी, मद्दीपुरा के महेश, भर्रा के दीपेन्द्र, अहरोली के भुल्लन, चचेडी के चेंऊराम, विसनोरी के प्रकाश, अगरोता की रामकुमारी, केमारा के परिमाल, परसौटा के हाकिमसिंह, टिकटोली दूमदार के बल्ला, झोंड के विजयसिंह, बहराई नीचली के रामस्वरूप, पहाडगढ के आदिराम, मानपुर के बाबू, कन्हार के सरूवन, जडेरू के बारेलाल, गहतोली के रूपसिंह, धोधा के काशी, हुसैनफ के श्रीचन्द्र, खरेली के रामनिवास, खिटोरा के अल्लादीन, अहरोली के गनीर खाँ, टुडीला के भूरा खाँ और पहाडगढ के इकबाल को 15-15 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें