शुक्रवार, 11 जुलाई 2008

अऋणी कृषकों को 31 जुलाई तक बीमा कराने की सुविधा

अऋणी कृषकों को 31 जुलाई तक बीमा कराने की सुविधा

मुरैना 10 जुलाई 08/ उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री बी.डी. शर्मा के अनुसार खरीफ मौसम 08 में शासन द्वारा मुरैना जिले की सभी तहसीलों के लिए बाजरा और जौरा कैलारस एवं सबलगढ़ तहसीलों के लिए तिल फसल अधिसूचित की गई है । इन फसलों की प्राकृतिक आपदाओं से क्षतिपूर्ति के लिए कृषि बीमा कम्पनी द्वारा जिले की सहकारी बैंक व अन्य वाणिज्यिक बैंकों के माध्यम से फसल बीमा किया जा रहा है । अऋणी कृषकों को बीमा कराने की अंतिम तिथि  31 जुलाई निर्धारित की गई है ।

       बाजरा फसल की इकाई पटवारी हल्का और तिल की इकाई तहसील होगी । बाजरा फसल का बीमा 6104 रूपये और तिल फसल का 3293 रूपये प्रति हेक्टेयर के मान से होगा तथा बीमा के लिए साढ़े तीन प्रतिशत प्रीमियम देना होगा । लघु सीमांत तथा 2 हेक्टेयर सें कम जोत वाले कृषकों को प्रीमियम में 10 प्रतिशत की छूट दी जायेगी । ऋण लेने वाले कृषकों का बीमा स्वत: ही किया जा रहा है । अऋणी कृषक बैंकों में जा कर बीमा करा सकते है । ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी इस कार्य में कृषकों का सहयोग एवं मार्गदर्शन करेंगे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :