बुधवार, 9 जुलाई 2008

आंगनवाड़ी सहायिका की अनन्तिम सूची जारी

आंगनवाड़ी सहायिका की अनन्तिम सूची जारी

मुरैना 8 जुलाई 08/ एकीकृत बाल विकास परियोजना पहाड़गढ़ में चयनित आंगनवाड़ी सहायिकाओं की अनन्तिम सूची जारी की गई है । इस सूची के सम्बध में आपत्तियां 16 जुलाई तक पहाडगढ़ के परियोजना अधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत की जा सकती है ।

       आंगनवाड़ी सहायिका के पद पर आंगनवाड़ी केन्द्र जेतपुर में श्रीमती कृष्णा त्यागी चयनित एवं मिथलेश राठौर प्रतीक्षारत, खेरली में श्रीमती लक्ष्मी रजक चयनित एवं श्रीमती ममता रजक प्रतीक्षारत, छेडियां में श्रीमती सरस्वती चयनित एवं श्रीमती ममता प्रतीक्षारत और मुरलीपुरा में श्रीमती पुष्पा कुशवाह चयनित एवं श्रीमती गीता प्रतीक्षारत सूची में रखी गई हैं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :