शनिवार, 9 जून 2007

निर्माण कार्यों के लिए दो लाख रूपये मंजूर

निर्माण कार्यों के लिए दो लाख रूपये मंजूर

 

मुरैना 8 जून07- कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत दो निर्माण कार्यों के लिए दो लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदाय की है ।

       विधायक श्री मेहरवान सिंह रावत की अनुशंसा पर कैलारस विकास खंड के ग्राम आंतरी में शास. प्राथमिक विद्यालय की वाउण्ड्रीवाल के निर्माण के लिए एक लाख रूपये तथा विधायक श्रीमती संध्या सुमनराय की अनुशंसा पर मुरैना विकास खंड के ग्राम सिरमिती में सी.सी.खरंजा निर्माण के लिए एक लाख रूपये की राशि मंजूर की गई हैं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :