गुरुवार, 7 जून 2007

तीन कर्मचारियों को एक दिन का वेतन नहीं मिलेगा

तीन कर्मचारियों को एक दिन का वेतन नहीं मिलेगा

 

मुरैना 6 जून07- मुख्य चिकित्सा एवंस्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.एस.शर्मा ने कार्य स्थल से अनुपस्थित रहने के कारण तीन कर्मचारियों का कार्य नहीं तो वेतन नहीं के आधार पर एक दिवस का अकार्य दिवस घोषित किया है । ये कर्मचारी जिला टीकाकरण अधिकारी डा. तोमर के 5 जून 2007 को भ्रमण के दौरान कार्य स्थल से अनुपस्थित पाये गये थे ।

       जिला टीकाकरण अधिकारी को 5 जून को भ्रमण के दौरान घाडोर पहाडगढ की ए.एन.एम.श्रीमती सुनीता माहौर, तथा धमकन जौरा की ए.एन.एम.श्रीमती ममता जैन और एम.पी.डब्ल्यू श्री बीरेन्द्र अवस्थी अनुपस्थित मिले और उनके द्वारा टीकाकरण कार्य भी  नहीं करना पाया गया ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :