9 खनिज खदानों की लीज निरस्त
मुरैना 7 जून07- कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने पत्थर खदानों की फर्जी रायल्टी रसीद प्रस्तुत करने के कारण 9 खदानों की लीज तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी है ।
प्रभारी अधिकारी खनिज एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती नीतूसिंह के अनुसार श्री वी.वी. हांडा, श्री धर्मवीर सिंह श्री शिवराज सिंह और श्री भूपेन्द्र विसैनिया,की ग्राम रंचौली श्री सियाराम गुर्जर, श्री गजेन्द्र सिंह और श्रीमती रेवती जाटव, की पढावली श्री मुंशीसिंह गुर्जर की पहाड़ी श्री पदमचन्द्र गुप्ता की ग्राम अरदौनी स्थित खदानों की खनिज रायल्टी की कूट और फर्जी रसीदें प्रस्तुत की गई । कलेक्टर ने इस गम्भीर अनियमितता के लिए संबंधित को नोटिस जारी कर सुनवाई का पर्याप्त अवसर प्रदान किया । नोटिस का पर्याप्त और समाधान कारक उत्तर प्राप्त नहीं होने पर उक्त समस्त खदानों की लीज तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी गई है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें