सोमवार, 4 जून 2007

पोरसा जनपद की 53 ग्राम पंचायतों को 52 लाख 13 हजार रूपये की राशि जारी

पोरसा जनपद की 53 ग्राम पंचायतों को 52 लाख 13 हजार रूपये की राशि जारी

 

मुरैना 4 जून07- ग्राम पंचायतों के अधीन आने वाली ग्राम सभाओं के लिए मूलभूत कार्यो हेतु एक मुश्त अनुदान वित्तीय वर्ष 2007-08 अंतर्गत ग्राम पंचायतों को जारी कर दिया गया है । पोरसा जनपद अंतर्गत 53 ग्राम पंचायतों को कुल 52 लाख 13 हजार 663 रूपये की राशि जारी की गई है ।

       जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सभाजीत यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत बरवाई को 1 लाख 84 हजार 451 रूपये, रतनबसई को 1 लाख 85 हजार 120 रूपये, रूअर को रिठौरा मजीदगढ के लिए 32 हजार 591 व रूअर के लिए 1 लाख 46 हजार 624 रूपये अझेंड़ा को 46 हजार 717 रूपये, अधन्नपुर को 51हजार 107 रूपये, विजलीपुरा को 34 हजार 129 रूपये, अम्लेड़ा को 1 लाख 19 हजार 881 रूपये, हिंगावली को तोरकुंभ के लिए 23 हजार 359 रूपये व हिंगावली के लिए 53 हजार 385 रूपये, श्यामपुर कंला को 1 लाख 39 हजार 768 रूपये, रछेड़ को 93 हजार 704 रूपये, लुधावली को 1 लाख 70 हजार 546 रूपये, उसैथ को 1 लाख 56 हजार 90 रूपये, विण्डवा को 67 हजार 587 रूपये, विजयगढ को हिंगोटियाई के लिए 13 हजार 390 रूपये व विजयगढ के लिए 79 हजार 572 रूपये, पालि को ढकपुरा के लिए 17 हजार 382 रूपये व पालि के लिए 94 हजार 754 रूपये, सेंथरा बाढई को 95 हजार 467 रूपये, पंचायत परदू का पुरा को गिदोली के लिए 26 हजार 31 रूपये,लुखरियाई के लिए 3 हजार 2 रूपये, परदू का पुरा के लिए 46 हजार 291 रूपये, व चकमाधौपुर के लिए 2 हजार 55 रूपये, रन्हेरा को 42 हजार 703 रूपये, हमीरपुरा को जगतपुर के लिए 14 हजार 734 रूपये, बंधकोली के लिए 18 हजार 790 रूपये, हमीरपुरा के लिए 18 हजार 700 रूपये, महुआ पंचायत को चन्द्रपुरा के लिए 6 हजार 31 रूपये व महुआ के लिए 13 हजार 156 रूपये, रायपुर पंचायत को 2 लाख 18 हजार 523 रूपये, कुरेठा पंचायत को कुदोना के लिए 20 हजार 428 रूपये व कुरैठा के लिए 1 लाख 33 हजार 392 रूपये, धोर्रा पंचायत को 78 हजार 547 रूपये, सिलावली को 1 लाख 19 हजार 389 रूपये, नगरा पोरसा को 1 लाख 1 हजार 695 रूपये, भदावली को 63 हजार 400 रूपये, चापक को 43 हजार 24 रूपये, कीचोल को 1 लाख 63 हजार 972 रूपये, शिकहरा को 1 लाख 3 हजार 897 रूपये, अर्रोन को 65 हजार 582 रूपये, डोंडरी पंचायत को तेहरा के लिए 16 हजार 60 रूपये व डोडरी के लिए 82 हजार 413 रूपये, लालपुरा को 32 हजार 981 रूपये, खड़िया पोरसा पंचायत को बहोरपुरा के लिए 16 हजार 749 व खडिया पोरसा के लिए 30 हजार 379 रूपये, करसंडा को 47 हजार 293 रूपये, खेरली पोरसा पंचायत को रठा के लिए 22 हजार 339 रूपये, शारूपुरा के लिए 11 हजार 859 रूपये व खेरली पोरसा के लिए 22 हजार 489 रूपये, रैपुरा पंचायत को शेरपुरा के लिए 22 हजार 186 रूपये, व रैपुरा के लिए 60 हजार 53 रूपये, जौटई पंचायत को 1 लाख 3 हजार 71 रूपये, खोयला को शायपुरा के लिए 32 हजार 678 रूपये, खोयला के लिए 32 हजार 501 रूपये, धर्मगढ को 1 लाख 41 हजार 968 रूपये, सेंथरा अहीर को पृथ्वीपुरा के लिए 31 हजार 375 रूपये व सेंथरा अहीर के लिए 69 हजार 922 रूपये, कोंथरखुर्द को 68 हजार 731 रूपये, भजपुरा को 36 हजार 703 रूपये, कोंथरकलां को 1 लाख 3 हजार 470 रूपये, गढिया पोरसा को 78 हजार 11 रूपये, मटियापुरा को रिठवारी के लिए 25 हजार 536 व मटियापुरा के लिए 25 हजार 865 रूपये, दोहरेटा को 57 हजार 389 रूपये, बुधारा को 81 हजार 577 रूपये, नंद का पुरा पंचायत को चकबुधारा के लिए 10 हजार 111 रूपये व नंद का पुरा के लिए 52 हजार 340 रूपये, तरसमा को 61 हजार 840 रूपये, मैहदौरा को 57 हजार 697 रूपये, रजौधा को 4 लाख 27 हजार 942 रूपये,सांठो को 44 हजार 74 रूपये, कसमडा पंचायत को 80 हजार 95 रूपये जारी किये गये हैं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :