शुक्रवार, 8 जून 2007

इण्टर में शिवपुरी प्रथम , भिण्ड द्वितीय और मुरैना तीसरा स्थान बना कर मेरिट में अव्वल

इण्टर में शिवपुरी प्रथम , भिण्ड द्वितीय और मुरैना तीसरा स्थान बना कर मेरिट में अव्वल

ब्राहमणों ने सिध्द की अपनी श्रेष्ठता       आई.ए.एस. बनना चाहता है प्रमोद

प्रशान्त सिंह तोमर-ब्यूरो चीफ ग्वालियर

ग्वालियर 7 जून ! आज म.प्र. माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा घोषित परीक्षा परिणामों में शिवपुरी की बाल शिक्षा निकेतन उ.मा.वि. की छात्रा बैशाली बेहरे ने मेरिट सूची में प्रथम स्थान प्राप्त कर बाजी मार ली उसे कुल 434 अंक प्राप्त हुये हैं !

इसी प्रकार भिण्ड के मुन्नालाल अग्रवाल हा.से. स्कूल के धर्मेन्द्र बाजपेयी ने 431 अंक प्राप्त कर मेरिट सूची में दूसरा स्थान पाया है !

इसी प्रकार मुरैना के जौरा तहसील के सुभाष उ.मा.वि. जौरा ग्रामीण विद्यालय के छात्र प्रमोद शर्मा ने गणित विषय से 428 अंक प्राप्त कर मेरिट सूची में तीसरा स्थान बनाया है ! उससे बात की गयी तो उसने बताया कि वह आई.ए.एस. बनना चाहता है ! 

मण्डल द्वारा घोषित इस मेरिट सूची की विशेषता यह है कि इसमें घोषित अधिकांश छात्र छात्रायें ब्राहमण हैं , और ब्राहमणों को गौरान्वित व श्रेष्ठता प्रदान करने वाली इस सूची से अंचल के ब्राहमणों का मस्तक फख्र से तन गया है ! 

 

कोई टिप्पणी नहीं :