रविवार, 3 जून 2007

पारा 48 से टकराया, कूलर, ए.सी. फेल, चम्बल में बरस रही है आग

पारा 48 से टकराया, कूलर, एसी. फेल, चम्बल में बरस रही है आग 

असलम खान-ब्यूरो चीफ मुरैना

मुरैना 3 जून 07 ! चम्बल घाटी के भिण्ड मुरैना, श्योपुर, दतिया और ग्वालियर जिले आजकल भीषण गर्मी की तपन से झुलस रहे हैं ! पिछले चार दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी और तपन थमने का नाम नहीं ले रही और दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ती जा रही है !

सबसे ज्यादा खस्ता हालत चम्बल के मुरैना, भिण्ड और श्योपुर जिलों की है ! जहाँ इन जिलों में जल स्तर गिरकर 150 से 200 फीट नीचे सरक गया है वहीं पीने के पानी को तरसते मनुष्य, जानवर और पक्षीयों पर लू व गर्मी की तपन कहर ढा रही है !

भीषण गर्मी की चपेट में आकर जहाँ प्राणी व्याकुल हैं वहीं प्यास और तपन से बेहाल हो अनेक पशु पक्षी भी कई दिनों से दम तोड़ रहे हैं ! अंचल में अनेक मोरों, चिड़िया, और जानवरों के रोजाना मृत पाये जाने से जहाँ महामारी व अकाल जैसे दृश्य नजर आने लगते हैं वहीं सुबह के दस बजते ही शहरों की सड़कों पर सन्नाटा छा कर वीरानी छा जाती है !

कल दिन भर और रात भर जहॉ मुरैना शहर जम कर तपा वहीं पारे ने 48 डिग्री तापमान को छूकर अपनी ताकत से लोगों को हिला दिया !

लोगों के कूलर, ए.सी. जहाँ फेल हो गये वहीं भीषण गर्मी से कम्प्यूटर और प्रिंटर्स भी गड़बड़ा गये ! जहाँ कम्प्यूटर्स की स्पीड धीमी होते होते ठप्पप्राय: सी हो गयी वहीं इंकजेट प्रिंटर्स ने तो काम ही बन्द कर दिया !                 

 

 

कोई टिप्पणी नहीं :