कलेक्टर श्री त्रिपाठी 8 सप्ताह के प्रशिक्षण पर
श्रीमती कैरोलिन खोंग्वार को मुरैना कलेक्टर का अतिरिक्त प्रभार
मुरैना 7 जून07- कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी 8 सप्ताह के आई.ए.एस. फेस-3 के प्रशिक्षण पर जा रहे हैं । उनकी प्रशिक्षण अवधि के दौरान अपर आयुक्त आवकारी श्रीमती कैरोलिन खोंग्वार के पास मुरैना कलेक्टर का अतिरिक्त प्रभार रहेगा ।
ज्ञात हो कि आई. ए.एस. फेस-3 का प्रशिक्षण भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रत्येक अधिकारी के लिए अनिवार्य है । लगभग दो माह के इस प्रशिक्षण के दौरान श्री त्रिपाठी 6 सप्ताह का प्रशिक्षण मसूरी के लालबहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशिक्षण अकादमी से प्राप्त करेंगे तथा अंतिम दो सप्ताह अमेरिका की डयूक यूनीवर्सिटी में प्रशिक्षण लेंगे । अपर आयुक्त आबकारी श्रीमती कैरोलिन खोंग्वार 8 जून को अपरान्ह में मुरैना कलेक्टर का कार्यभार ग्रहण करेंगी ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें