वेबसाइट से लिए गये शीर्षक सत्यापन पत्र स्वीकार किये  जायेगे
मुरैना 6 जून07- भारत के समाचार पत्रों के पंजीयक कार्यालय द्वारा  प्रकाशकों की सुविधा के लिए शीर्षक सत्यापन पत्रों को वेबसाइट  .ध्ददत्.दत्ड़.त्द  पर डालना शुरू कर दिया है । प्रकाशक वेबसाइट से  इसकी प्रति डाउनलोड कर प्रकाशन शुरू करने हेतु घोषणा पत्र दाखिल कर सकते हैं ।
       प्रेस पंजीयक श्रीमती नीलम कपूर ने मध्यप्रदेश के समस्त  जिला मजिस्ट्रेट को पत्र प्रेषित कर प्रकाशकों की सुविधा के लिए शीर्षक सत्यापन  पत्रों की वेबसाइट से ली गई प्रतियां स्वीकार करने का अनुरोध किया है । संदेह की  स्थिति में शीर्षक सत्यापन पत्र की अधि प्रमाणिकता वेबसाइट से जांचने की अपेक्षा  की गई है । उन्होंने जिला मजिस्ट्रेट से यह भी अनुरोध किया है कि प्रकाशकों से  प्राप्त प्रकाशन शुरू करने संबंधी घोषणा पत्र अविलम्व अग्रेषित करने की व्यवस्था  की जाये । 
 
 
 
 संदेश
संदेश
 
 
 
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें